महाविद्यालय की
सभी छात्राओं
को निम्नलिखित हिदायतें दी जाती है:-
1. कोई
भी छात्रा कक्षा के अंदर व बाहर मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करें | प्राय: देखा गया है
कि छात्राएं मोबाइल फ़ोन पर ऊँची आवाज में बातें करती है और गाने चलाती है|
2. कोई
भी छात्रा महाविद्यालय में आने के बाद बेवजह मुख्य गेट से बाहर न जाए | यदि बेहद
जरूरी है तो महिला प्रकोष्ट की इंचार्ज श्रीमती सुनीता रानी से अनुमति लेकर ही जाए
|
3. कक्षाओं
में बेंचो पर पैर न रखें तथा दीवारों व बोर्ड पर कुछ न लिखें | पंखों व बिजली के
उपकरणों को न छुएँ |
4. कार्यालय
में बेवजह भीड़ न करें व कक्षाओं में खाली Period
में शोर न करे, जिससे दूसरी कक्षाएं
प्रभावित न हो |
5. अपने कक्षा Tests व Assessments निर्धारित अवधि के अंदर
ही दाखिल करवाएं, देरी के लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगें | जिससे आपके Internal
Assessment के अंकों पर भी प्रभाव पड़ेगा |
6. अपनी कक्षाएं नियमित रूप से लगाएं | हाजिरी कम होने पर Examination Roll No. नही दिया जाएंगा व जिन छात्राओं को छात्रवृति मिलती है,
उस पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा |
उपरोक्त हिदायतों की उल्लंघना करने पर, दोषी छात्रा के
विरुद्ध अनुशासनात्मक
करवाई की जाएगी व जुर्माना लगाया जाएगा |
आदेशो की दृढ़ता से पालना करें |
आदेशानुसार
प्राचार्य
राजकीय कन्या महाविद्यालय
बस्तली, करनाल